IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के इन 3 खिलाड़ियों का इस सीजन एक भी मैच खेल पना मुश्किल, नाम जानकर सब हैरान
आईपीएल 2020 की शुरुआत दुबई में होने वाली है और इस बार का आईपीएल बहुत ज्यादा शानदार होने वाला है। दुबई की मेजबानी में होने वाले आईपीएल में इस बार सभी टीमें हिस्सा ले रही हैं और आईपीएल की शुरुआत सितंबर महीने से होने वाली है। इस बार के आईपीएल में यह बता पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है कि आखिर किसका पलड़ा भारी है। खिलाड़ियों पर अगर नजर डाली जाए तो यह पता करना काफी मुश्किल होगा कि आखिर कौन सी टीम सबसे ज्यादा मजबूत है। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीता था। राजस्थान रॉयल्स में भी ऐसे बहुत से खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। बिना किसी बड़े खिलाड़ी के ही राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले सीजन का खिताब जीत कर सबको हैरान कर दिया था। आप आज हम आप लोगों को राजस्थान रॉयल्स के तीन ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो कि इस बार हो सकता है कि दुबई में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए ना नजर आकर बेंच पर बैठे हुए नजर आए। शायद इन तीन राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को पूरे सीजन बैठना पड़ सकता है बेंच पर-
1. मनन वोहरा
आईपीएल 2019 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनकी बेस प्राइज में खरीदा था। हालांकि टीम में होने के बावजूद उन्हें पिछले साल एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। इस सीजन भी कुछ ऐसी ही संभावना है कि उन्हें शायद प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले।
2. डेविड मिलर
पिछले 2 सीजन से वो ज्यादा अच्छे लय में नहीं दिख रहे थे और इसी वजह से पंजाब ने उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उनकी बेस प्राइज में उन्हें खरीदा। डेविड मिलर टी20 के एक बहुत ही जबरदस्त प्लेयर हैं और उनकी टीम में जगह बनती है। लेकिन राजस्थान की टीम में पहले से ही कई विदेशी खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में किसी और विदेशी प्लेयर के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ही नहीं बनती है। इस वजह से डेविड मिलर टीम से बाहर रह सकते हैं।
3. ओशेन थामस
ओशेन थॉमस तेज गति से बॉलिंग करते हैं और पिच को तेजी से हिट करते हैं लेकिन अभी तक आईपीएल में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए अभी तक 4 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 5 विकेट चटकाए हैं। इस समय चल रहे कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं है। ऐसे में शायद ही उन्हें इस सीजन एक भी मैच खेलने का मौका मिले।